77 वर्षीय श्री विष्णु प्रसाद राठौर और 74 वर्षीया श्रीमती कचरा बाई ने लगवाया कोविड से सुरक्षा का वैक्सीन,
कोविड वैक्सीन लगवाने जागरूकता अभियान का दिखा असर,
टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगवाने हितग्राहियों की लगी लंबी कतारें
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 24 जून,2021
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आज़ जिले के टीकाकरण केंद्रों में 18+ और 45+ के हितग्राहियों का वैक्सीन लगवाने लंबी लंबी कतारें देखी गईं। शासकीय कन्या हाई स्कूल जांजगीर स्थित टीकाकरण केंद्र में आज जांजगीर के 77 वर्षीय श्री विष्णु प्रसाद राठौर और खोखसा की 74 वर्षीया श्रीमती कचरा बाई सहित अन्य आयु वर्ग के हितग्राहियों ने उत्साहपूर्वक कोविड के संक्रमण से सुरक्षा के लिए अपना टीकाकरण कराया।
इस केंद्र में 30 वर्षीया अल्का भगत, 69 वर्षीया श्रीमती कमला देवी राठौर, स्मृति टोप्पो हरगोविंद राठौर और जांजगीर की 50 वर्षीया श्रीमती सावित्री राठौर ने अपना टीकाकरण कराया। इस केंद्र में दोपहर 1.30 बजे तक कुल 60 हितग्राही कोविड का वैक्सीन लगवा चुके थे।
इसी प्रकार धुरकोट वैक्सीन सेंटर में आज ग्राम पचेड़ा के त्रिलोक कश्यप, विकास कश्यप, सरोजनी कश्यप, नंदकिशोर और राजेंद्र कश्यप आदि सहित अन्य लोगों ने कोविड संक्रमण से सुरक्षित रहने वैक्सीन लगवाई।
नैला वैक्सीन सेंटर में वार्ड क्रमांक-3 नैला की 39 वर्षीया निर्मला पटेल, और श्री भरत कुमार चंदेल सहित दोपहर 2 बजे तक 30 हितग्राही अपना टीकाकरण करवा चुके थे।
कुलीपोटा टीकाकरण केंद्र में जागेश्वरी चौहान, गंगाराम,रमेश कुमार साहू,श्री गौरीशंकर रात्रे ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई।
शीघ्र टीकाकरण कराने कलेक्टर की अपील-
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने हितग्राहियों से अपील कर कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने फिलहाल वैक्सीन के अलावा अन्य कोई दवा नहीं बनी है। उन्होंने कहा है कि
कोविड संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है।
उन्होंने हितग्राहियों से अपील कर कहा है कि वे अपनी बारी आते ही शीघ्र वैक्सीन लगवाएं और अपने स्वयं और परिवार के लोगों की कोविड संक्रमण की तीसरी लहर आने के पहले सुरक्षा सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने समाज के जागरूक लोगों, पंचायत, जनप्रतिनिधियों से अनुरोध कर कहा है कि वे 18+ और 45+ उम्र के सभी पात्र लोगों को कोविड का वैक्सीन लगवाने प्रेरित करें ताकि जांजगीर-चांपा जिले को कोविड संक्रमण से प्रभावी रूप से सुरक्षित जिला बनाया जा सके।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में ग्राम स्तर पर मैदानी कर्मियों का कोविड टीकाकरण जागरूकता दल का गठन किया गया है। यह टीम गांवों में घर घर संपर्क कर हितग्राहियों को कोविड का टीका लगवाने प्रेरित कर रहे हैं।