प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कानन पेंडारी का महापौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने किया निरीक्षण बायसन की मौत का कारण जाना

प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कानन पेंडारी का महापौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने किया निरीक्षण बायसन की मौत का कारण जाना

लैब भेजा गया बिसरा जबलपुर से आने में लग रही देरी

(अरुण तुलस्यान ,द्वारा )

बिलासपुर(हाईटेक न्यूज )01 अगस्त 2021 कानन पेंडारी में लगातार हो रही वन्यप्राणियों के मौत के मामले में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरूद्दीन, कानन पेंडारी में निरीक्षण करने पहुँचें। जहां डीएफओ कुमार निशांत से मृत बायसन के बारे में जानकारी ली। बायसन तीन दिन से बीमार था। खाना भी नहीं खा रहा था एक दिन पहले उसे इंजेक्शन लगाया गया। पशु विभाग से तीन डॉक्टर की टीम डॉ.आर.एम. त्रिपाठी, डॉ.अनुप चटर्जी और डॉ. राम ओत्तलवार देखने को भी आई थी खुन जांच के लिए जबलपुर भेजा गया था लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही बायसन की मौत हो गई। महापौर ने बायसन के केज का निरीक्षण करते हुए डीएफओ से जानकारी ली कि इससे पहले कितने और बायसन की मौत हो चुकी है। डीएफओ ने बताया कि तकरीबन दो महीने पहले एक बायसन की और मौत हो चुकी है। दोनो मृत बायसन भाई थे । इन्हें हैदराबाद के जू से लाया गया था। अभी जिस बायसन की मौत हुआ है। उनका जन्म 26 फरवरी 2018 को हुआ और मृत्यू 30 जुलाई 2021 को कानन में हो गया इस तरह इस बायसन का उम्र 3 साल 4 माह के आसपास रहा होगा। मेयर ने पूछा कि बायसन की औसतन उम्र कितनी होती है। तो डीएफओ ने बताया कि 25 से 30 वर्ष तक बायसन जिंदा रहते है। यानी जो बायसन की मौत हुई वो उम्र के हिसाब से अभी किशोर अवस्था में था। इससे पहले जो बायसन की मौत हुआ था वो भी तीस साल का ही था। अब मेयर आपनी रिपोर्ट प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौपेंगे। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, पुष्पेंद्र साहू, पार्षद रामप्रकाश साहू,रशीद बख्स, बाटू सिह, डीएफओ निशांत कुमार, कानन अधीक्षक संजय लूथर सहित अन्य मौजूद रहें।

1 साल में 8 वन्यप्राणियों की मौत शेर, अभी 678 जानवर है मौजूद

डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि कानन में करीब 6 करोड़ पर्यटक हर साल आते हैं। 114 हेक्टेयर में फैले हुए इस जू में 6० स्पीशीज के लगभग 679 जानवर मौजूद है। मौजूदा वक्त में 7 शेर यहां पर हैं। इनमें 3 नर शेर है। 3 सफ़ेद बाघ भी है और 4 बंगाल टाइगर हैं। यहां पर एक शुतुरमुर्ग के साथ साथ पहले 6 बायसन यानी जंगली भैंसे भी मौजूद थे। पिछले दिनों दो बायसन की मौत ने इनकी संख्या अब 4 रह गई है। इस वर्ष कुल 7 वन्यप्राणियों की मौत हुर्ह है।

दवा और चारे का किया निरीक्षण

बायसन के केज के साथ ही मेयर यादव ने कानन के सभी वन्यप्राणियों के केज का निरीक्षण किया। केजो की हालत जर्जर थी 20 साल से केज के जाली बदले नहीं गए थें। इसको सुधरवाने का निर्देश दिया। साथ ही वन्यप्राणियों को दी जाने वाली दवा के बारे में पूछा डीएफओ निशांत ने बताया कि कैट प्रजाती यानी श्ोर, तेदुंआ, लकड़बघ्घा सहित अन्य मांसाहारी जानवरों को हर तीन माह में इंजेक्शन दी जाती है। वहीं शाकाहारी जानवरो को खाने में मिलकार दवा दी जाती है। ताकि पाचन सिस्टम ठीक रहें। वन्य प्राणियों को दी जाने वाले चारे का निरीक्षण किया जहां बताया गया की मांसाहारी वन्यप्राणियों के लिए प्रतिदन 14 से 15 बकरे काटे जाते है। वहीं शाकाहारी जानवरों को हरा खाना के साथ पपीता,नीम के पत्ते, पैरा कटीया, केला और उसका छिलका, नेपियर और बरसींग घास दिया जाता है।

बिसरा रिपोर्ट जबलपुर से आने में लग जाता है समय
मेयर ने पूछा कि मृत बायसन का पोस्टमार्टम किया तो क्या पता चला डीएफओ निशांत ने बताया कि हमारे पास कानन में लैब नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जबलपुर के लैब में भेजा जाता है। जहां से रिपोर्ट आने में कभी-कभी दो तो कभी 6 माह तक लग जाता है। वहीं पता चला कि यहां दो डॉक्टर तो है लेकिन उनके पास असिस्टेंट नहीं है। मेयर ने कहा कि प्रदेश के स्थापना के बाद कानन जू और रायपुर में जंगल सफारी बन गया लेकिन अभी तक वन्य प्राणियों के बिसरा के लिए लेब नहीं बन पाया इसको बनाने की मांग वन विभाग ने की है। शासन स्तर पर जो भी बन पाएगा वो हम करेंगे।

प्रभारी मंत्री को जल्द सौपी जाएगी रिपोर्ट:महापौर

कानन पेंडारी का अस्पताल काफी पुराना है। यहां डॉक्टर और अस्टिेंट की कमी है। एक्सरे सहित अन्य उपकरणों की कमी हैं जिसके कारण बीमार जानवरों का तत्काल उपचार नहीं हो पाता है। कानन पेंडारी के कमियों को पूरा करने शासन स्तर पर मांग की जाएगी। कानन पेंडारी से संबंधित रिपोर्ट प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जल्द ही सौपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाबालिक लड़की से दुष्कर्म व मारपीट करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार ,थाना नवागढ़ का मामला

Sun Aug 1 , 2021
नाबालिक लड़की से दुष्कर्म व मारपीट करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार ,थाना नवागढ़ का मामला (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर -चाम्पा (हाईटेक न्यूज ) 01 अगस्त 2021 जिला मुख्यालय जांजगीर चाम्पा के नवागढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म एवं मारपीट के आरोपी को पुलिस ने चंद घन्टो […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo