कुटरा में स्वच्छता अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, श्रमदान कर स्वच्छता का लिया संकल्प
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 09 अक्टूबर, 2021 भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली तथा कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के निर्देश पर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा स्पेशियल स्वच्छता अभियान का आयोजन कुटरा के शासकीय रामसरकार पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमुख राजीव दीक्षित के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। छात्र एवं छात्राओं तथा शिक्षकों के द्वारा संयुक्त श्रमदान कर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। स्वच्छता की ओर बढ़ने का संकल्प लिया गया। विशिष्ठ स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी चंन्द्रशेखर खरे ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन ”घर और खेत में सामान्य सफाई का महत्व और उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों को अपनाने” की थीम पर किया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आस पास की पूर्णतः साफ-सफाई व स्वच्छ जल के सदुपयोग करने के संबंध में बताया। साफ सफाई अपना कर पीलिया, डायरिया, हैजा जैसे घातक बिमारीयों से बचाव किया जा सकता है। फसलों को विभिन्न प्रकारों के कीट व्याधियों तथा रोगों से बचाव के लिए खेतों के मेढ़ व आस-पास के खरपतवारों से मुक्त रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में वैज्ञानिक शशिकांत सूर्यवंशी, रंजीत मोदी सहित विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव, व्याख्याता अनुराग तिवारी, योगेश्वरी बर्मन, काजल कहरा, महावीर विजर्सन, अवधेश शर्मा, मकरम कमलाकर, दौलतराम थवाईत तथा केन्द्र के अमित कुमार साहू उपस्थित थे।