जिला स्तरीय युवा खेल महोत्सव 13 से 15 दिसंबर तक, विभागीय समन्वय से सफल आयोजन की बैठक संपन्न,
विकासखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न 26 विधाओं में मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)11 दिसंबर, 2021 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में जिला स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी विभिन्न 26 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एसपी श्री प्रशांत ठाकुर को आयोजन समिति का उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
महोत्सव के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री ठाकुर ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजन के लिए गठित समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम, स्पर्धा आयोजन स्थल तय-
कार्यक्रम के लिए मुख्य मंच हाईस्कूल मैदान क्रमांक 1, अन्य आयोजन कृषि उपसंचालक कार्यालय, डाइट तथा अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए 12 विभिन्न समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है । विकासखंड स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव के चयनित प्रतिभागी विभिन्न 26 विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। खेल मैदान निर्माण, अभिलेख, सामग्री वितरण, पुरस्कार वितरण, स्वागत, प्राथमिक उपचार, यातायात, पेयजल, स्वच्छता, मंच संचालन, सुरक्षा, भोजन व्यवस्था समिति कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में प्रतिभागियों के परिवहन, आवास, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
विभिन्न 36 विधाओं में युवा करेंगे प्रदर्शन- युवाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य, एकल नृत्य (शास्त्रीय नृत्य - मड़िपुरी, ओडीसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी), सामूहिक लोकगीत, एकल शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तान शैली एवं कर्नाटक शैली), वादन (तबला, हारमोनियम, मृदंगम, गिटार, सितार, बांसुरी, वीणा), तात्कालिक भाषण, एकांकी नाटक, क्वीज, निबंध, पारंपरिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा), वाद विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के चित्र पर आधारित), फूड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ व्यंजन के आधार पर) गेड़ी, भौरा, डंडा नाच, फुगड़ी, सुआ, पंथी, करमा, सरहुल, बस्तरिया लोक नृत्य, राउत नाचा, कबड्डी,( महिला व पुरुष वर्ग) और खो-खो (महिला व पुरुष वर्ग) का प्रदर्शन करेंगे।