नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि जनता के सुझाव से हम सकती को बनाएंगे और बेहतर ,विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सकती के विकास के लिए है संकल्पित

जनता के सुझाव से हम बनाएंगे शक्ति शहर को और बेहतर- श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका शक्ति

नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल 4 दिसंबर को हुई पत्रकारों से रूबरू

शक्ति- आने वाले वर्षों में हम आप सभी मिलकर इस शक्ति शहर को तथा यहां की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाएंगे एवं स्वच्छता को लेकर शक्ति शहर में कुछ कमियां अवश्य रही है, किंतु इन कमियों को आपके सुझावों से सुधारना ही मेरी जिम्मेदारी एवं मेरा लक्ष्य है, उक्तआशय की बातें नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने 4 दिसंबर को नगर पालिका सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही, इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी जफर खान भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने बताया कि जनवरी 2020 में उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद निरंतर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने तथा शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता लाने हेतु सभी के सहयोग से एक अभियान प्रारंभ किया,किन्तु संयोगवश इसके बाद से ही निरंतर कोरोना की महामारी चलते स्वच्छता को लेकर प्रारंभ किए गए इस मिशन में कुछ कमियां जरूर रही, किंतु इन कमियों को हम आप सभी मिलकर दूर करेंगे एवं हमारा शक्ति शहर स्वच्छता के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी स्थान पर रहे यही मेरी प्राथमिकता है, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने कहा कि शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रयासों से शक्ति शहर को आने वाले वर्षों में एक नई जल आवर्धन योजना के रूप में बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है, तथा विधानसभा अध्यक्ष एवं नगर पालिका शक्ति के संयुक्त प्रयासों से जांजगीर-चांपा जिले के अंतिम छोर में स्थित मिरौनी डैम से पाइपलाइन बिछाकर सक्ती शहर सहित अन्य ग्रामीण एवं शहरी निकायों को पेयजल की आपूर्ति बारहो महीने उपलब्ध होगी, इस हेतु प्रक्रिया जारी है, तथा श्रीमती जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में वेस्ट सॉलिड मैनेजमेंट को लेकर एक सकारात्मक पहल चल रही है,तथा वर्तमान में राज्य के बिलासपुर, रायपुर में करीब पांच-पांच सौ करोड़ की लागत से बेस्ट सॉलिड मैनेजमेंट के प्लांट स्थापित किए गए हैं, तथा शक्ति शहर के भी कचरे को व्यवस्थित करना एवं यहां नालियों के गंदे पानी को पीने के लायक बनाना ही उनकी प्राथमिकता है,इस हेतु उपरोक्त क्षेत्र के तकनीकी जानकारों से आवश्यक चर्चा कर शक्ति शहर में भी उपरोक्त कार्य को गति देने के लिए वे प्रयासरत है, एवं सभी के सहयोग से यह कार्य निश्चित रूप से सफल होगा, श्रीमती जायसवाल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान नगर पालिका द्वारा भी यथासंभव शहर में लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा शासन के दिशा निर्देशों का पालन करवाने पहल की गई तथा शहर वासियों ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए कोरोना की इस वैश्विक महामारी एवं चुनौतियों से इस शहर में अपनी जिम्मेदारी निभाई जो कि सराहनीय कार्य है, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने कहा कि शहर में कोरोना कॉल के दौरान सेनीटाइजर टनल, शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में बीचो-बीच स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर के किनारे मजबूत सुरक्षा घेरा लगाना,शहर के कुछ स्थानों पर एस एस गेलवेनाइज की ऊंची पानी टंकी स्थापित करना,शहर में प्लास्टिक के कूड़ेदान की जगह लोहे के बड़े ड्रम लगाकर कचरा एकत्रित करना, उनकी व्यक्तिगत योजना है तथा वे चाहती हैं कि इसे डेमो के रूप में शहरवासियों के बीच रखकर इसके परिणाम देखते हुए आगे इसे शहर में पूरी तरह से लागू करें एवं शहर में प्रतिदिन रात्रि समय शहर को धूल मुक्त बनाने प्रमुख मार्गों में उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से धूल खींचने वाली मशीन एवं तीन ट्रैक्टर की व्यवस्था कर इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है, तथा जिसके चलते प्रमुख मार्गों पर धूल की समस्या से काफी हद तक निजात मिला है, तथा इस दौरान श्रीमती जायसवाल ने शहर में स्थाई रूप से व्यवस्थित सब्जी मंडी की बैठक व्यवस्था को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए सुझाव आमंत्रित किए तथा सभी के सहयोग से सब्जी मंडी के स्थाई व्यवस्था करने की बात कही, तथा इस दौरान स्वच्छता मिशन को लेकर जांजगीर-चांपा जिला समन्वयक कुमारी आरती यादव ने भी पत्रकार वार्ता में स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी नागरिकों को शक्ति शहर में अपने स्थानीय वार्ड एवं मोहल्लों में कचरा इत्यादि की समस्या को स्वच्छता एप पर डाउनलोड करना चाहिए जिससे 24 घंटे के अंदर उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा एवं स्वच्छता महुआ एप्प,तथा निदान- 1100 टोल फ्री नंबर शासन द्वारा प्रारंभ किया गया है हम इसका अधिक से अधिक उपयोग करें तथा वर्तमान में इसके अलावा स्वच्छता को लेकर ड्राइंग कंपटीशन एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, जिसमें आम नागरिक अधिक से अधिक संख्या में भाग ले सकते हैं, इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी जफर खान ने भी शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अध्यक्ष ईश्वर लोधी द्वारा पूछे जाने पर बताया कि नगरपालिका शक्ति में प्रेसिडेंट इन काउंसिल को पंद्रह रुपए तक का एवं परिषद को पंद्रह लाख से पचहत्तर लाख रुपये तक की स्वीकृति का वित्तीय अधिकार होता है, एवं दोनों ही कमेटियां अपने स्तर पर अपने दायित्वों का निर्वहन करती है, इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्य मोहन अग्रवाल ने शहर में शाम के समय मच्छरों के प्रकोप को लेकर आवश्यक दवाइयों का छिड़काव कराने की भी बात कही तो वही सदस्य शकील मोहम्मद, पप्पू खान एवम तपेश शर्मा ने भी शहर के जनहित से संबंधित विषयों पर जानकारी चाही तथा अन्य पत्रकार बंधु सौरभ गर्ग,सुमित शर्मा, ने भी जनहित के विभिन्न विषयों पर नगर पालिका अध्यक्ष से चर्चा की, वही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों द्वारा सदैव नगरपालिका को आईना दिखाने का कार्य किया जाता है एवं पत्रकारों द्वारा प्रकाशित की गई खबरों को संज्ञान लेते ही वे अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक सजगता के साथ करती हैं तथा हम सभी मिलकर इस शक्ति को कैसे बेहतर बनाएं इस हेतु हमें कार्य करना है, वही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने भी इस अवसर पर कहा कि हम छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से एवं स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रयासों से इस शक्ति शहर को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाएंगे ऐसा हमारा लक्ष्य है तथा इस लक्ष्य में शहर का प्रत्येक नागरिक अपना सहयोग करें एवं शहर को साफ सुथरा रखें तथा अपनी नैतिक जिम्मेदारियों समझे यही हम सभी की जीत होगी बैठक के बाद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने आगंतुक सभी पत्रकार साथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए सदैव इसी तरह से नगरपालिका के सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही कार्यों को प्रमुखता से अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सकती प्रेस क्लब एवं छ ग श्रमजीवी पत्रकार संघ की संयुक्त बैठक होटल शिवम में रात्रि भोज के साथ संपन्न

Fri Dec 4 , 2020
सकती प्रेस क्लब एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ सकती का संयुक्त मिलन समारोह होटल शिवम में संपन्न (अशोक कुमार अग्रवाल (सकती :- सकती प्रेस क्लब सकती एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ सकती के सभी सदस्यों की एक संयुक्त बैठक बाराद्वार रोड स्तिथ होटल शिवम (सिंह ढाबा ) में संपन्न हुई जिसमें सभी […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo