सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)21 दिसंबर, 2021 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सखी वन स्टॉप सेंटर के सुचारू रूप से संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय जांजगीर के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
कलेक्टर ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर में आए प्रकरणों का यथासंभव समय सीमा में निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जाए ताकि पीड़ित को वास्तविक लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने सखी वन स्टॉप सेंटर के सेवा प्रदाताओं की कोरोना काल में दी गई सेवा का लंबित वेतन भुगतान के प्रकरण का तत्काल निराकरण करते हुए भुगतान के निर्देश दिए।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्रधिकरण से सचिव श्री गितेश कुमार कौशिक, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री नरेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप, पुलिस, स्वास्थ्य, सखी वन स्टाप सेन्टर की प्रशास निशा खान सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में पीड़ित सर्वाइवर के उपचार, पुलिस सहायता, सखी योजना के प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके अलावा जांजगीर के सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए स्वयं के भवन हेतु जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की गई। महिला बाल विकास अधिकारी श्री तारकेश्वर सिन्हा ने बताया कि 7 मार्च 2017 से 19 दिसंबर 2021 तक दर्ज 781 प्रकरणों मंे से 756 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। वर्तमान में 25 कम प्रकरण लंबित है। इसके अलावा निर्धारित प्रक्रिया के तहत 794 काउंसलिंग और 259 लोगों को आश्रय देने की कार्रवाई की गई है। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण सुझावों पर भी चर्चा की गई।