751 मरीजों ने हराया वायरस को,कोविड-19, संक्रमण से हुए मुक्त,
स्वस्थ होने पर किए गए डिस्चार्ज,
कोविड केयर सेंटर्स में – 905 बेड और निजी अस्पतालों के 52 बेड रिक्त
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 22 अप्रैल,2021 आज जिले में कोविड संक्रमित -751 मरीजों ने कोरोना को हराते हुए स्वस्थ हुए। इन सभी को आज डिस्चार्ज किया गया।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल ईसीटीसी और 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल-1,300 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में 905 बेड और तीन निजी अस्पतालो में 52 बेड रिक्त है। समुचित ईलाज के फलस्वरूप 751 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया।
सीएमएचओ से जारी प्रेस नोट के अनुसार कि 22 अप्रैल की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के 09 बेड में और आक्सीजनयुक्त 71 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां कोई भी बेड रिक्त नहीं हैं।
जिले मेें संचालित 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1220 बेड की व्यवस्था की गयी है। इनमें से 122 बेड आक्सीजन युक्त है, शेष सामान्य वार्ड में 1098 बेड है। सामान्य वार्ड में 246 मरीज भर्ती हैं एवं 852 रिक्त है। इसी प्रकार आवश्यकता वाले 69 मरीजों का आक्सीजनयुक्त बेड में उपचार किया जा रहा है एवं आक्सीजन युक्त 53 बेड रिक्त है।
निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड –
मिश्रा हास्पिटल जांजगीर, एनकेएच चांपा और क्रिश्चन हास्पिटल चांपा में सामान्य वार्ड के 25 बेड हैं इनमे 21 में मरीज भर्ती हैं, 4 रिक्त है। इसी प्रकार आक्सीजनयुक्त 62 बेड में से 14 बेड पर मरीज भर्ती है और 48 बेड रिक्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आकांक्षा आवासीय परिसर जांजगीर, दिव्यांग छात्रावास जांजगीर, शासकीय एमएमआर कॉलेज चांपा, आइसोलेेशन सेंटर जेठा सक्ती, शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास धौराभाठा डभरा, एकलव्य विद्यालय पलारीखुर्द, कन्या छात्रावास बिर्रा बम्हनीडीह, बालक छात्रावास गुजकुलिया जैजैैैपुर, शासकीय बेदराम महाविद्यालय पिहरीद मालखरौदा, आईटीआई कुलीपोटा, आईटीआई महुदा-बलौदा और आईटीआई अकलतरा म में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। सभी कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध कुल 1220 बेड में से 122 बेड आक्सीजनयुक्त हैं।