जिला मेडिकल बोर्ड की बैठक 01 फरवरी से नियमित रूप से आयोजित होगी
(अशोक कुमार अग्रवाल)
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 31 जनवरी,2022 जिला चिकित्सालय जांजगीर में आगामी एक फरवरी से जिला मेडिकल बोर्ड की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएगी। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि जिले में दिव्यांग और सेवा में नई नियुक्तियों वाले व्यक्तियों को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जिला चिकित्सालय में पंजीयन एवं विभागों में आवश्यक जांच करानी होगी। इसके बाद मेडिकल बोर्ड के परीक्षण उपरान्त आवश्यक प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
मेडिकल बोर्ड में प्रमाणपत्र के लिए आने वाले आवेदकों को कोविड-19, प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। फिजिकल डिस्टेंसिग 1 मीटर की दूरी और सभी हितग्राहियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक मेडिकल बोर्ड की बैठक में प्रथम आने वाले अधिकतम 25 हितग्राहियों की जांच पश्चात प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।