छ ग इण्डेन एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन का हुआ विस्तार ,प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने करी घोषणा
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज)18सितंबर 2022 छत्तीसगढ़ इण्डेन एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ( प्रोपराइटर गोंडवाना इण्डेन ,रायपुर ) ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए 3 संरक्षक , 7 सलाहकार ,1 महासचिव ,1 कोषाध्यक्ष ,8 उपाध्यक्ष , 8 सचिव ,1 मीडिया प्रभारी ,सहित 31 सदस्यों को प्रमुखता के साथ कार्यकारणी में विशेष स्थान दिया है ।
हाई टेक न्यूज़ से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा है कि नई समिति में सभी वरिष्ठ साथियो से गहन विचार विमर्श करने के बाद सूची को फाइनल किया गया है ,जिसमे वरिष्ठ अनुभवी वितरकों ,शहरी ,ग्रामीण एवं महिलाओं वितरकों को स्थान दिया गया है ।
प्रेषित सूची अनुसार संरक्षक मण्डल (3)
श्रीमती रेणुका सिंह ,सांसद एवं केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री ,श्रीमती छबीला नेताम ,श्री भैयालाल सिन्हा पूर्व विधायक संजरी बालोद विधानसभा
सलाहकार मण्डल (7) सर्वश्री सुभाष जायसवाल (बिलासपुर),जी अरविंद कुमार (रायपुर) ,विवेक वासनिक (डोंगरगढ़),चैनराज बरड़िया(रायपुर),गिरीश बंसल (भिलाई),श्रीकांत सोमावार(रायगढ़) एवं मोहन अग्रवाल ( धमतरी)को लिया गया है ।
महासचिव – श्री शैलेश कुमार मंडावी (भिलाई )
कोषाध्यक्ष -श्री रामकृष्ण देवांगन (सारागांव जिला रायपुर)
उपाध्यक्ष(8)
सर्वश्री खालिद सिद्दक्की(कुनकुरी),सत्येंद्र शुक्ला (जगदलपुर),श्रीमती पल्लवी टावरी (बालोद),श्रीमती अलका चंद्राकर (बागबाहरा),विनोद वारे (खरसिया),प्रवीण अवस्थी (बिलासपुर)धर्मेंद्र भुवाल (साजा),सौरभ ठक्कर (कोरबा)को लिया गया है ।
सचिव (8) सर्वश्री आनंद पाल (दंतेवाड़ा),सतीश मिश्रा (पत्थलगांव)डॉ चमन राज (कटघोरा),अतुल वासनिक (खैरागढ़),देवेंद्र पाल सिंह (नया रायपुर),श्रीमती मुरारी अग्रवाल (खरसिया),नीलिमा ज्योतिष (लोरमी)एवं जितेंद्र घोघरे (पांडुका) को लिया गया है ।
मीडिया प्रभारी -अशोक अग्रवाल (पंचमुखी इण्डेन ,सकती जिला)
कार्यकारणी सदस्यगण (31)
सर्वश्री -सांईप्रसाद (बिलासपुर),विजय कृष्ण अग्रवाल(बिलासपुर),अतुल अग्रवाल(मंटू)कोटा ,श्री कछवाहा -पेंड्रा ,सुनील जायसवाल (डिंडौरी),छुरी कला इण्डेन (छुरी कला),राकेश भेड़िया (रायपुर),राघवेंद्र चंद्राकर (रायपुर),कमलकांत टंडन (रायपुर),धनन्जय कामडी(फिंगेश्वर),सतपाल सिंह पाली (तुमगांव),पीयूष मिश्रा(पिथौरा),अशोक चौधरी (रायपुर),दिग्विजय सिंह (रायपुर),मनोज चेलक (नवागढ़ )ज्ञानेश्वर शर्मा (मंदिर हसौद),मनोज साहू (मगरलोड),स्वदीप कुजूर (भिलाई),किरण देशमुख (छुरिया),अजय शंकर दीक्षित (भिलाई),अनिल दानी (झिरना), मोहित माहेश्वरी (पंडरिया),टिकेंद्र दुग्गा (कांकेर),नंद गुप्ता (भानुप्रतापपुर),सुखचैन नेताम (मवलीपारा),विनव राव (अड़वाल),अरविंद हरिप्रिया (सारंगढ़),सौरभ अग्रवाल (बलौदा -जांजगीर चाम्पा),डॉ एस पी वारे (तमनार), ठाकुर राम बंजारे (मालखरौदा ),एवं वीरेंद्र एक्का(कोतबा) को प्रदेश कार्यसमिति में लिया गया है ।
प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने आगे बताया कि नवीन कार्यसमिति में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों ब्लॉक प्रमुख एवं सभी वर्ग के वितरक साथियो ,महिला वितरकों को स्थान दिया गया है ।