नव गठित जिला सक्ती में खुला सी-मार्ट, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया लोकार्पण
(अशोक कुमार अग्रवाल) सकती (हाई टेक न्यूज़)
30 नवम्बर 2022 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने नवगठित जिले सक्ती में आज सी-मार्ट का लोकार्पण कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीण कामकाजी महिलाओं कोे मजबूत बनाने के लिए और कुटीर उद्योग एवं महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उन्हें स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप ही जिले में सी-मार्ट बनने से अब एक ही छत के नीचे राशन सहित विभिन्न स्थानीय उत्पाद बाजार से किफायती दरों पर उपलब्ध होगी। सी-मार्ट में महिला स्वसहायता समूहों के उत्पादों को बेचने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे सीधी आमदनी महिला स्व-सहायता समूह तक पहुंचेगी।
सक्ती जिले का पहला सी-मार्ट सुपर स्टोर है जो राज्य सरकार की योजना सी-मार्ट अवधारणा के आधार पर बना है। सी-मार्ट में घरेलू दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामान की बिक्री की जा रही है। इससे महिला स्व-सहायता समूह को आमदनी भी हो रही है। इस सुपर स्टोर के जरिए महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है। सी-मार्ट में चावल, बड़ी पापड़, फिनाइल, सैनिटाइजर, हैंडवाश, दोना, पत्तल, आदि उपलब्ध होंगे। इसके अलावा हर्बल प्रोडक्ट इमली, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, शहद जैसे वन उत्पाद की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा नास्ता, फरा, चिला, बड़ा, भजिया भी उपलब्ध है।
चरणदास महंत ने सक्ती जिले के नये सी मार्ट के लोकार्पण के लिए पहुँचे जहां उन्होंने सी-मार्ट (छत्तीसगढ़ मार्ट) का लोकार्पण किया और फर्स्ट कस्टमर भी बने। डॉ महंत ने मार्ट से दीवाल घड़ी ,टाइट निरमा सर्फ, अगरबत्ती, मच्छर अगरबत्ती, मूली बड़ी, आम का आचार खरीदारी कर मार्ट की बोहनी कराई और इस दौरान उन्होंने उनसे समान भी खरीदा। उन्होंने ने सी-मार्ट से खरीदारी की रसीद भी प्राप्त की। जिला मुख्यालय में आत्मानंद स्कूल के समीप अब एक ऐसी दुकान का संचालन होगा, जहां एक ही छत के नीचे सक्ती की जनता को स्थानीय तौर पर बनाए गए ढेरों उत्पाद मिलेंगे। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, एसपी श्री एम.आर. आहिरे और सक्ती एसडीएम ने नवनिर्मित सी-मार्ट के सभी उत्पादों का अवलोकन किया और संचालकों से उत्पादों के संबंधध में जानकारी ली। लोकार्पण के दौरान श्री गुलज़ार सिंह ठाकुर, श्री मनहरण राठौर, श्री अमित राठौर, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, श्री गिरधर जयसवाल, श्री पिंटू ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण उपस्थित थे।