केंद्र सरकार एवं राज्यों की सरकार पत्रकारों के उत्पीड़न के प्रति गंभीर नहीं- गिरीश कुशवाहा

केंद्र सरकार एवं राज्यों की सरकार पत्रकारों के उत्पीड़न के प्रति गंभीर नहीं- गिरीश कुशवाहा

भारत के कई राज्यों से हरिद्वार के 23 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा 2018 एवं 2021 के मांग पत्र को गंभीरता से ना लिए जाने के कारण केंद्र एवं राज्य सरकारो को आखिरी अल्टीमेटम -पेजा

(अशोक कुमार अग्रवाल)

हरिद्वार (हाईटेक न्यूज)03 जून 2023 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के 23 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा द्वारा शपथ ग्रहण कराए जाने के बाद 101 पत्रकारों को गणेश शंकर विद्यार्थी एवं 101 पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से सम्मानित करने के बाद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कई राज्यों के पत्रकारों की आवाज को गंभीरता से लेते हुए कहा केंद्र सरकार को एसोसिएशन द्वारा 2018 में एवं 2021 में मांग पत्र दिया गया था जिसमें एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के लिए पूरे भारत के राज्यों में राज्य प्रेस आयोग एवं कानून व्यवस्था के अतिरिक्त पेंशन ,बीमा ,आवास, चिकित्सा, सुरक्षा रेलवे सुविधा ,परिवहन सुविधा, के अतिरिक्त अन्य मांगों को केंद्र सरकार से मांग पत्र देकर अनुरोध किया गया था परंतु केंद्र सरकार व अन्य राज्यों की सरकारों ने मांग पत्र को गंभीरता से इसलिए नहीं लिया क्योंकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के पास कोई भी ऐसी योजना नहीं है जिससे देश के चौथे स्तंभ के लिए कार योजना गठित कर सकें।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा जबकि देश में केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बाद दूसरा नंबर मीडिया का आता है देश को आजाद कराने में परंतु इन सरकारों के पास मीडिया हित में कोई कार्य योजना ना होने के कारण भारत के राज्यों के पत्रकारों की उपेक्षा की गई है जिसको लेकर अधिवेशन में खुलकर पत्रकारों ने एकजुट होकर कई राज्यों के पत्रकारों ने एकजुट होकर पहली बार केंद्र सरकार एवं अन्य राज्यों के विरुद्ध के ऐलान किया है जिसको एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने गंभीरता से लेते हुए कहां मैं पहले पत्रकारों का हमदर्द हूं बाद में भाजपा का कार्यकर्ता हूं ।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप पूजन का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात जर्नलिस्ट को शपथ ग्रहण एवं सम्मानित करने के बाद एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार एवं राज्य की सरकारों को प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रति गंभीर होकर जो देश आजाद होने के बाद भी अभी तक कार्य योजना का अंजाम नहीं दिया है गंभीरता से उस पर विचार करें क्योंकि अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की बात कहने वाले खाकी और खादी के लोगों के उत्पीड़न के कारण जनरलिस्ट भी जाग चुके हैं इसलिए मीडिया भी अब अपना हक के लिए जाग चुकी है अब खादी और खाकी के बहकावे में आने वाली नहीं है सरकारो को विचार करना चाहिए मीडिया ने दो बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री इसलिए बनाया की पत्रकारों के प्रति कोई कारगार योजना बनाकर पत्रकारों को जो देश को आजाद कराने में कुछ पत्रकारों की तो जानें गई हैं कुछ के घर तबाह हुए हैं और बहुत से मीडिया के लोग आज भी अपना बलिदान देने को तैयार हैं इसलिए सरकार को विचार और कार्य योजना बनाएंगे परंतु 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने कोई कार्य योजना नहीं बनाई जिसको लेकर एसोसिएशन में जमकर कई राज्यों के पत्रकारों ने विरोध जाहिर किया जिसमें बिहार, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश ,हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से आए पत्रकारों ने जमकर केंद्र सरकार के प्रति जहर उगलते हुए कहा अब पत्रकार विरोधी सरकार बर्दाश्त नहीं करूंगा और यदि उन्होंने को सूचना नहीं बनाई तो 24 का चुनाव निकट है यदि पत्रकार सरकार बनाने में सहयोग कर सकता है तो पत्रकार सरकार उखाड़ने में भी सहयोग कर सकता है क्योंकि कई राज्यों का का पचासी परसेंट पत्रकार बिकाऊ नहीं है सम्मान के लिए काम करता है जिसको न केंद्र सरकार गंभीरता से लेती है ना राज्यों की सरकारें गंभीरता से लेती हैं ।

अधिवेशन को कई राज्यों के पत्रकारों ने संबोधित करते हुए एकजुट होकर आंदोलन को तेज करने का आवाहन किया और केंद्र सरकार को घेरने का ऐलान भी किया गया इसके लिए दिल्ली में एक आपातकालीन बैठक गोपनीय बुलाई गई जिसकी डेट स्थान गोपनीय रखा गया अधिवेशन में तो वहां तक किया गया अब जो केंद्र में पत्रकारों की हित की बात करेगा और अपने चुनावी एजेंडे में शामिल करेगा एसोसिएशन ऐसे राजनीतिक दल को अपना शुभ आशीर्वाद देने में पीछे नहीं रहेगा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर सभागार आर्य वन प्रसथ आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार मे किया गया ।
उपरोक्त अधिवेशन की अध्यक्षता मधुसूदन अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड ने किया तथा संचालन सत्येंद्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय सचिव ने किया उपरोक्त अवसर पर उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की संख्या अधिक रही कई राज्यों के पत्रकारों ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ आयोजन में शिरकत की आयोजन में उपस्थित पत्रकारों को आयोजक मंडल प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश चौहान आदि ने बधाई दी उपरोक्त आयोजन में उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को आयोजन की बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला ,कार मालिक के पक्ष में दिया आदेश

Sat Jun 3 , 2023
राज्य उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला ,कार मालिक के पक्ष में दिया आदेश (अशोक कुमार अग्रवाल) रायपुर(हाईटेक न्यूज)03 जून 2023 छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया एवं 2 सदस्यीय पीठ ने कार में निर्माणगत त्रुटी के मामले में एक बड़ा आदेश पारित करते हुए निर्माता फोर्ड इंडिया […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo