पत्नी की हत्या करके फरार हो जाने वाले आरोपी को चार घंटे के अंदर धर दबोचा गया।

पत्नी की हत्या करके फरार हो जाने वाले आरोपी को चार घंटे के अंदर धर दबोचा गया।
वार्ड क्रमांक 18 में हुई महिला की हत्या
सक्ति पुलिस ने किया पत्निह्नता को गिरफ्तार।
अपराध क्रमांक :- 323/2023
*धारा :- 302 आई पी सी

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती (हाईटेक न्यूज)
10अक्टूबर 2023 पुलिस थाना सकती के अन्तर्गरत घटी घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 9/10/23 को सक्ति पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 18 ,कुरेशी चाल में एक किराए के मकान में एक महिला का शव पड़ा है।सूचना पर सक्ति नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ति श्री एम एल अहिरे, एवम asp श्रीमती गायत्री सिंह को घटना के संबंध में अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे।जहां जांच और पंचनामा करवाई के दौरान पाया गया की मृतका, जिसका नाम सुषमा चौधरी @पिंकी था, वो अपने 3 साल के पुत्र के साथ वहां अपने पति अमित चौधरी को साथ रहती थी।अमित चौधरी बाहर नौकरी करता था, और बीच बीच में आता जाता था।मृतका का शव पलंग से नीचे जमीन पर पड़ा था और कमरे का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था।घटना स्थल को देखते ही किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी। सक्ति नगर निरीक्षक ने घटना की विस्तृत जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अहिरे को दी, जिन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह को भी घटना स्थल सुपरविजन के लिए तत्काल भेजा,और सक्ति पुलिस को घटना के कारणों की जानकारी लेकर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतका का पति आज सुबह घर आया था, और कुछ समय बाद अपने बच्चे को और कुछ समान को लेकर मोटरसाइकिल में निकल गया।नगर निरीक्षक सक्ति विवेक शर्मा ने मृतिका सुषमा के पति के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तो ज्ञात हुआ की वह ओडिसा झरसुगड़ा का रहने वाला है, और रायगढ़ की किसी कंपनी में कार्य करता है।उसका मोबाइल नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया गया, जो बंद आया। घटना स्थल से पुलिस को मृतिका और उसके पति का आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी फोटो देकर पुलिस की टीम को रायगढ़ और उड़ीसा रवाना किया गया।मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमे उसकी मृत्यु सिर पर आई गंभीर चोट के कारण होना पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग जांच पर से धारा 302 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।उधर पुलिस की टीम जिसे रायगढ़ , उड़ीसा रवाना किया गया था, ने अथक प्रयास के बाद ,मृतिका के पति को रायगढ़ में ढूंढ लिया, जहां वह बच्चे को कहीं छोड़कर फरार होने की तैयारी कर रहा था।पुलिस टीम उसे और बच्चे को लेकर वापस सक्ति पहुंची।जहां पूछताछ करने पर उसने सुषमा से प्रेम विवाह करना और साथ में रहना बताया।वह रायगढ़ में काम करने जाता था, और सुषमा यहां बच्चे के साथ अकेले रहती थी, इस बीच पत्नी के ऊपर अवेध संबंध की शंका होने लगी, और इसी बात पर दोनो में वाद विवाद होने लगा।घटना दिनांक 9/10/23 को अमित सुबह घर आया और पत्नी के मोबाइल में कुछ फोटो देखकर उससे लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगा।मारपीट के दौरान गुस्से में अमित ने अपनी पत्नी के सिर को दीवार में टकराकर मारा, जिससे आई गंभीर चोट के कारण सुषमा की मृत्यु हो जाना, पूछताछ में स्वीकार किया।मृतिका के मोबाइल को अमित चौधरी अपने साथ ले गया था, जिसे और मोटरसाइकिल को आरोपी से जप्त किया गया। सक्ति पुलिस ने सुषमा चौधरी की हत्या के फरार आरोपी अमित चौधरी @बड़का पिता परभ्रंश चौधरी, आयु 27 वर्ष, निवासी झरसुगड़ा ओरिसा हाल मुकाम वार्ड no 18, सक्ति को हत्या करने के लगभग 4 घंटो के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, और उसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।मृतिका सुषमा के बच्चे को अस्थाई तौर पर उसकी बुआ के सुपुर्द किया गया है,जिसके संबंध में सीडब्ल्यूसी से पृथक से आदेश प्राप्त किया जाएगा।मृतिका सुषमा का कोई वारीसान उपस्थिति न होने के कारण, सक्ति पुलिस ने ही मानवी दृष्टिकोण से, उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर, रिमांड भेजने से पूर्व उसके पति अमित से उसका अंतिम संस्कार भी कराया।अवैध संबधो की शंका के कारण एक परिवार उजड़ गया और अबोध बालक की कोई देखभाल करने वाला नहीं रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम एल अहिरे ने आम जनों से अपील की है, की ऐसे मामलो में आवेश को काबू रखें, ताकि ऐसी दुर्भाग्य पूर्ण घटनाए गंभीर अपराध में परिवर्तित न हो जाएं।
उपरोक्त घटना की जांच एवम आरोपी की पता तलाश में सक्ति पुलिस की टीम केasi संजय शर्मा,प्रधान आरक्षक अजय कुर्रे,मनोज जाना, आरक्षक सेतराम,दीपक साहू, प्रीतम सिदार, श्याम गबेल, वेश जटवार, गणेश साहू, राघवेंद्र सिंह, मनोज लहरे,जयप्रकाश कंवर, ज्वाला सिंह,नामदेव लहरे कटकवार,महिला आरक्षक रूपा लहरे hc हरिशंकर, सरजू सिदार ने अथक परिश्रम और मेहनत से पुलिस को सफलता दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>कोलाहल फैलाने वाले धूमाल पर की गई करवाई</em><br><em>सक्ति पुलिस ने जप्ति किया ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले धूमाल उपकरण और गाडियों को</em>

Mon Oct 16 , 2023
कोलाहल फैलाने वाले धूमाल पर की गई करवाईसक्ति पुलिस ने जप्ति किया ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले धूमाल उपकरण और गाडियों को। (अशोक कुमार अग्रवाल) सकती(हाईटेक न्यूज़)16अक्टूबर 2023 थाना सकती से मिली जानकारी के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है की, माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कोलाहल और […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo