आकस्मिक मृत्यु के 09 प्रकरणों में 36 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा, 22 जनवरी 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 09 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 36 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है। जिले की तहसील बम्हनीडीह के ग्राम सिलादेही निवासी कुमारी धनेश्वरी पटेल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता श्री होरीलाल पटेल, तहसील पामगढ़ के ग्राम डोंगाकोहरौद के श्री विजय कुमार की दीवाल गिरने से उसमें दबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नी श्रीमती पूनम चैहान, तहसील मालखरौदा के ग्राम सपिया निवासी श्री सुखलाल कुर्रे की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती गुरवारी कुर्रे, तहसील चांपा के ग्राम चांपा निवासी श्रीमती ईतवारा बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पुत्र रेशम लाल देवांगन, ग्राम सिवनी निवासी श्रीमती रीना राठौर की आग मे जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति पे्रमलाल राठौर, ग्राम गिधौरी की रिया कमारी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता संतोष कुमार यादव, तहसील जैजैपुर के ग्राम देवरघटा के श्री सुभाष लहरें की बिच्छु के काटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नी श्रीमती प्रेमबाई, ग्राम जैजैपुर की श्रीमती रूकमणी साहू की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति श्री पुनीराम साहू और ग्राम हसौद निवासी कुमारी दिव्या की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता मेघनाथ खुराना को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।