झारखंड के खूंटी में सही सलामत मिला शिवांश… मास्टरमाइंड अपहरणकर्ता गिरप्तार
(अशोक कुमार अग्रवाल )
खरसिया 21 फरवरी 2021 नगर में कल देर घटी बालक शिवांश के अपहरण की घटना से चिंतित पुरे खरसिया वासी सहित पूरे छ्त्तीसगढ़ वासीयो ने राहत की साँस ली है, ज्ञातव्य है कि खरसिया निवासी रमेश अग्रवाल के पुत्र शिवांश अग्रवाल का नाटकीय ढंग से उनके घर में काम करने वाले रसोइया ने अपहरण कर लिया था जिसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी खरसिया में दर्ज होने के बाद पूरा पुलिस प्रशासन हरकत में आया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी भी तत्काल पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ देर शाम को ही खरसिया पहुँच गये थे एवं उमके दिशा निर्देश पर पुलिस के आला अधिकारियों की एक टीम बनाकर चारो दिशाओं में तत्काल खोजबीन शुरू हो गई थी । जिसके फलस्वरूप देर रात अपहरण कर्ता के साथ शिवांश को बरामद कर लिया गया ।
शिवांश के परिवारजनों ने किया पुलिस प्रशासन एवं आमजनों द्वारा बच्चे की सलामती की दुआ एवं किए गए प्रयास के लिए आभार व्यक्त
दुआओं का हुआ असर… प्रभु की कृपा से झारखंड के खूंटी से बच्चा शिवांश सही सलामत मिल गया है। अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपहरणकर्ता ने अपहरण के समय जहां मोटर साइकिल का उपयोग किया वही झारखंड में फोर-व्हीलर के माध्यम से भागते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, इसलिए यह जांच का विषय है कि उसने फोर-व्हीलर कहा से ली और उसके साथ इस षडयंत्र में और कौन-कौन शामिल है। बच्चे के सकुशल मिलने से उत्साहित परिजन एवं नगरवासियों द्वारा पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आईजी श्री रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसडीओपी पितांबर पटेल एवं टीआई सुमतराम साहू का जोरदार स्वागत किया। शिवांश के परिवारजनों ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खरसिया सहित अन्य सभी जगह से आमजनों द्वारा बच्चे की सलामती की दुआ एवं किए गए प्रयास के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। बच्चे की सकुशल वापसी के लिए क्षेत्रीय विधायक व मंत्री उमेश पटेल एवं छ.ग. पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सार्थक प्रयास सराहनीय है।