रोजगार मूलक व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश जिला कौशल विकास प्राधिकरण की बैठक,
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा, 13 मार्च 2021 कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कौशल विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (केन्द्र प्रवर्तित, केन्द्र प्रबंधित एवं केन्द्र प्रवर्तित राज्य प्रबंधित कार्यक्रम) एवं आगामी वित्तीय वर्ष के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत संचालित किये जाने वाले कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनुमोदन किया गया।
उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं सदस्य जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री राघवेन्द्र प्राताप सिंह ने कहा कि शासकीय विभागों, उद्योग प्रतिष्ठानों एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में पंजीकृत किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए प्राथमिकता देने का सुझाव दिया। जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य 14 से 45 वर्ष आयु समुह के लोगाें को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ना है। इसके लिए मांग अनुरूप रोजगार मूलक व्यवसायों का चयन कर प्रशिक्षण के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये गए। नगर पालिका परिषद चांपा के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, द्वारा भारतीय हाथकरधा प्रौद्यौगिकी संस्थान के माध्यम से टसर-सिल्क व्यवासय में कौशल उन्नयन कर हितग्राहियों की आजीविका का स्तर उन्नत हो सकता है। श्रीमती तान्या पाण्डेय ने शासन के नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजीकृत व्ही.टी.पी. को कौशल प्रशिक्षण संचालन की अनुमति देने का सुझाव दिया। श्रीमती नम्रता नामदेव ने ग्रामीण महिलाओं के आजीविका सवर्धन हेतु ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने पर जोर दिया। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री मयंक शुक्ला ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रावधानों एवं वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी दी।
बैठक में प्रभारी मंत्री के नामांकित सदस्य जिला कौशल विकास प्राधिकरण, नोडल अधिकारी लाईवलीहुड काॅलेज, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, विषय विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक संचालक मत्स्य, श्रमपदाधिकारी, प्रबंधक लीड बैंक, प्राचार्य शासकीय पालिटेक्निक काॅलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं जिले के मुख्य उद्योग एवं व्यापार में संलग्न प्रतिनिधि उपस्थित थे।