बस का टायर फटने से दो मृत ,10 गम्भीर रूप से घायल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
धमतरी (हाईटेक न्यूज़ ) जिला मुख्यालय धमतरी के पास 14 मार्च 2021 को देर रात सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी। घटना नेशनल हाइवे पर अर्जुनी थाना इलाके के संबलपुर गांव के पास घटी है। जानकारी के मुताबिक पायल ट्रेवल्स की यात्री बस दुर्ग से दंतेवाड़ा जा रही थी, देर रात ये बस संबलपुर के पास बस पलट गई।
घटना में ड्राइवर गोलू निवासी दुर्ग और कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तकरीबन 10 लोग घायल बताये जा रहे है, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि देर रात सड़क हादसा हुआ है। घटना में ड्राइवर और कंडेक्टर की मौत हो गयी।
जबकि 10 लोग घायल हुए है जिसको अस्पताल भेजा गया है। जहाँ सभी का उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक बस का पिछला टायर ब्लास्ट हुआ था, जिसके चलते यह घटना घटी।