राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कार्य बंटन आदेश मे आंशिक संशोधन,कलेक्टर ने किया आदेश जारी

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कार्य बंटन आदेश मे आंशिक संशोधन,कलेक्टर ने किया आदेश जारी

(अशोक कुमार अग्रवाल )जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 29 नवम्बर, 2021 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नया कार्य आबंटन आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर सुश्री लीना कोसम को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जांजगीर चांपा – जांजगीर, चांपा, पामगढ़, सक्ती, डभरा अनुविभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन मौलिक एवं अपील/पुनर्विलोकन तथा पुनरीक्षण प्रकरण (धारा 165 (6)(7) के प्रकरणों को छोड़कर) (उपरोक्त दर्ज होने वाले प्रकरणों में से प्रत्येक सातवें प्रकरण का न्यायालय कलेक्टर को प्रेषित करेंगे। पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 91 के प्रकरण छोड़कर),
अपर कलेक्टर लिंग कोर्ट सक्ती में अपनी अधिकारिता के अंतर्गत प्रस्तुत होने वाले अपील एवं मूल प्रकरणों को सुनवाई हेतु स्वीकार करेंगे। प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कार्यालयीन समय में लिंक कोर्ट सक्ती में उपस्थिति रहेंगे। (प्रत्यक सातवें प्रकरण को न्यायालय कलेक्टर को प्रेषित करेंगे। पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 91 के प्रकरण छोड़कर),
सभी प्रशासनिक कार्य/दायित्व एवं निर्णय के दैनिक प्रकृति के कार्य (वित्तीय स्वीकृति, अनुशासनिक कार्य एवं स्थानांतरण प्रकरण को छोड़कर), निर्धारित सीमा के अंतर्गत शोध क्षमता, प्रमाणपत्र जारी करना, अपने प्रभार क्षेत्र के सीलिंग अपील के प्रकरणों के निराकरण का प्रभार दिया गया है।
उन्हें प्रभारी अधिकारी –
राज्य स्थापना एवं वित्त शाखा, नाजरात/ मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा प्रश्न उत्तर का समय अवधि में भिजवाने संबंधी कार्य, शिकायत एवं सतर्कता शाखा, अधीक्षक शाखा, समय सीमा में दर्ज पत्रों की समीक्षा बैठक, जिला कार्यालय के लिए आहरण/संवितरण अधिकारी, छ.ग.़ वित्त नियम 100 के अंतर्गत एवं 5000 रुपये तक आवर्ती व्यय के स्वीकृति के अधिकार, उप जिलाध्यक्षों एवं तहसीलदारों की यात्रा भत्ता एवं औषधि देयको की स्वीकृति, जिला स्थापना के अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी सतर्कता के कर्मचारियों के यात्रा भत्ता देयक एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों की स्वीकृति, जिला स्थापना के डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और नायब तहसीलदार और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि की स्वीकृति, जिला स्थापना के सेवानिवृत्त होने वाले तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि, परिवार कल्याण निधि एवं समूह बीमा योजना के प्रकरणों का निराकरण जिला कार्यालय स्तर के सहायक ग्रेड 2 एवं 3, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 60 दिनों तक के अर्जित अवकाश की स्वीकृति, लाइसेंस शाखा, खाद्य शाखा, जिला कार्यालय के शासकीय वाहनों की मरम्मत के लिए वर्ष में शासन के नियमानुसार एवं निर्धारित सीमा में व्यय की स्वीकृति,
नुजूल नवीनीकरण, अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार, विशेष विवाह अधिकारी, जिला न्यायालय में समन्वय, छ.ग.़ निक्षपको के हितों को संरक्षण अधिनियम 2005, विद्युत मंडल, पुलिस, विभागीय जांच अधिकारी, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गए अन्य कार्य सौंपे गए हैं।

अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर – प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, साक्षर भारत, महिला एवं बाल विकास विभाग, कौशल विकास उन्नयन, केपीआई, नोडल अधिकारी नरवा गरवा एवं घुरवा बाड़ी कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य।

संयुक्त कलेक्टर श्री बीएस मरकाम –
प्रभारी अधिकारी धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, जिला वक्फ बोर्ड कमेटी, देव स्थान एवं पुनर्वास शाखा, विशेष पहचान पत्र, आधार फेज-1, भू अभिलेख शाखा (आहरण एवं संवितरण अधिकारी सहित), भूअभिलेख चकबंदी एवं बंदोबस्त एवं खरीफ एवं रबी फसल कार्यक्रम निर्धारित, व्यपर्तन शाखा, जल उपभोक्ता सिंचाई प्रबंधन समिति निर्वाचन, बंधक श्रमिक, अल्प बचत, रीडर टू कलेक्टर, जिला कोषालय, नगर सेना, आवक जावक शाखा, पेपर कटिंग पर कार्रवाई एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य।

संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत –
प्रभारी अधिकारी ब्रिक्स शाखा/ बैंक वसूली, राहत एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्व आंकिक शाखा/ मुहर्रिर शाखा /लेखापाल शाखा, रेड क्रॉस, सहायक अधीक्षक राजस्व, वरिष्ठ लिपिक/अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक/सहायक वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।

संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी –
प्रभारी अधिकारी सामान्य स्थानीय निर्वाचन, लोक सेवा केंद्र च्वाईस परियोजना, सूचना प्रौद्योगिकी, भारत नेट / चिप्स के नोडल अधिकारी, सहायक अधीक्षक सामान्य, बीस सूत्रीय शाख, राजस्व पुस्तक परिपत्र के कंडिका 64 के प्रभारी अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा पर समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य।

संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार –
प्रभारी अधिकारी भू बंटन शाखा (नस्ती अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री लीना कोसम के माध्यम से प्रेषित की जाएगी), नुजूल शाखा, व्यवहारवाद शाखा, सांख्यलिपीक एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।

डिप्टी कलेक्टर श्री राम प्रसाद आचला, प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल शाखा, आवास आवंटन शाखा (नस्ती अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री लीना कोसम के माध्यम से प्रेषित की जाएगी), भू अर्जन शाखा (नस्ती अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री लीना कोसम के माध्यम से प्रेषित की जाएगी), परियोजना अधिकारी, शहरी विकास शाखा, नगर तथा ग्राम निवेश एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य।

डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित कुमार गर्ग –
प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री, मंत्रीगण से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, मुख्यमंत्री चौपाल से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, सांसद विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही, जन समस्या निवारण शिविर /समारोह सार्वजनिक, चरित्र सत्यापन, राज्य/राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से प्राप्त पत्र पर कार्रवाइर्, राज्य/राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से प्राप्त पत्र पर कार्रवाई, राज्य/राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग आयोग एवं विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्र पर कार्रवाई, वीडियो कॉन्फ्रेंस, जिला अभिलेख प्रकोष्ठ, नागरिकता एवं पासपोर्ट संबंधी कार्य, शिकायत पीजीएन, पीजीएन पोर्टल में दर्ज पत्रों पर कार्रवाई, कलेक्टर जनदर्शन/जनसंवाद से प्राप्त पत्र पर कार्रवाई, लोक सेवा गारंटी/ सिटीजन चार्टर, सूचना का अधिकार जन सूचना अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य।

सुश्री रेना जमील( भा. प्र. से. ) –

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी सक्ती एवं सक्ती क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत लोक न्यास, छ.ग.वास, स्थान एवं भाड़ा नियंत्रण अधिनियम गोमास्ता अधिनियम की कलेक्टर शक्तियों का प्रत्यायोजन।

संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल –
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी डभरा एवं डभरा क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत लोक न्यास, छ.ग.़ वास, स्थान एवं भाड़ा नियंत्रण अधिनियम गोमास्ता अधिनियम की कलेक्टर शक्तियों का प्रत्यायोजन।

संयुक्त कलेक्टर श्रीमती कमलेश नंदनी साहू –
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी जांजगीर एवं जांजगीर क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत लोक न्यास, छ.ग.़ वास, स्थान एवं भाड़ा नियंत्रण अधिनियम गोमास्ता अधिनियम की कलेक्टर शक्तियों का प्रत्यायोजन।

डिप्टी कलेक्टर श्री राम प्रसाद अंचला-
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी चांपा एवं चांपा क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत लोक न्यास, छ.ग.़ वास, स्थान एवं भाड़ा नियंत्रण अधिनियम गोमास्ता अधिनियम की कलेक्टर शक्तियों का प्रत्यायोजन।

डिप्टी कलेक्टर श्री करूण डहरिया-

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी पामगढ़ एवं पामगढ़ क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत लोक न्यास, छ.ग. वास, स्थान एवं भाड़ा नियंत्रण अधिनियम गोमास्ता अधिनियम की कलेक्टर शक्तियों का प्रत्यायोजन।

प्रभारी अधिकारी प्रति 3 माह में अपनी शाखा का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देंगे साथ ही समय-समय पर टेबल निरीक्षण भी करेंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि महत्वपूर्ण डाक एवं नस्तियां अकारण लंबित ना रहे।
जिला मुख्यालय जांजगीर में पदस्थ अधिकारियों में से किसी अधिकारी के अवकाश अथवा प्रवास पर होने की स्थिति में कार्य प्रभावित ना हो इसलिए निर्णय अनुसार लिंक का अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं।
अपर कलेक्टर सुश्री – प्रथम लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री बीएस मरकाम, द्वितीय लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेता मंडावी,
जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर – प्रथम लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, द्वितीय लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री बीएस मरकाम को बनाया गया है।
इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री बीएस मरकाम – संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी – डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित गर्ग,
संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत – डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित लाल गर्ग-संयुक्त कलेक्टर श्री रामप्रसाद आंचला,
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी – संयुक्त कलेक्टर डॉ. आराध्या राहुल कुमार- डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित गर्ग,
संयुक्त कलेक्टर डॉ. आराध्या राहुल कुमार – संयुक्त कलेक्टर श्री बीएस मरकाम- संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी
डिप्टी कलेक्टर श्री रामप्रसाद आंचला – संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी- संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत
डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित कुमार गर्ग संयुक्त कलेक्टर श्री बीएस मरकाम- संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीता नेता मंडावी को लिंक अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मक्का का समर्थन मूल्य 1870 रूपये प्रति क्विंटल तय, 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक की जाएगी खरीदी ,

Mon Nov 29 , 2021
मक्का का समर्थन मूल्य 1870 रूपये प्रति क्विंटल तय, 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक की जाएगी खरीदी , नागरिक आपूर्ति निगम उपार्जन एजेंसी नियुक्त (अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 29 नवंबर, 2021 जिले में समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल 1870 रूपए की दर से मक्के की खरीदी एक […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo