कलेक्टर ने मालखरौदा और धौराभाठा कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण,
परिजनों को भी मरीजों के स्वास्थ्य की प्रगति की नियमित जानकारी देने के निर्देश
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )10 मई 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज शासकीय वेदराम कॉलेज मालखरौदा और डभरा धौराभाठा कोविड केयर सेंटल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सेंटर की साफ-सफाई, उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग, भोजन व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, स्टाफ की उपस्थिति पंजी, उपलब्ध दवाइयों का स्टॉक आदी के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान चंद्रपुर श्री विधायक राम कुमार यादव मालखरोदा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वर देवा लहरे भी उपस्थित थीं।कलेक्टर ने कहा कि डॉक्टरों की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है। प्रत्येक पाली में डॉक्टर वार्ड का दो बार स्वयं जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा करेंगे। शाम को मरीजों के परिजनों को स्वास्थ्य की प्रगति से अवगत भी कराएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर्स में सीसी टीवी के माध्यम से मरीजों की गतिविधि की मानिटरिंग करें। तत्काल उपस्थित न हो सके तो मरीज के मोबाइल नंबर से संपर्क कर जानकारी लें। कलेक्टर ने कहा कि मरीज और उनके परिजन के मोबाइल नंबर कंट्रोल रूम टेबल पर उपलब्ध रहे। वहां तैनात किए गए सभी स्वास्थ्य कर्मीयों को ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दें। बिना रिलीवर के कोई भी डॉक्टर अपना टेबल ना छोड़े।
कलेक्टर ने धौराभाठा को कोविड केयर सेंटर में भर्ती ग्राम कांसा श्री खीक राम चौहान से फोन से बात की। सेंटर में उपलब्ध दवाइयां, भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई डॉक्टरों के वार्ड विजिट के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामना भी दी।
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे से कहा कि 3 दिनों के भीतर जिले के सभी 13 कोविडकेयर सेंटर का निरीक्षण करें। सभी सेंटर्स में डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो। पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहे। डॉक्टर्स वार्ड विजिट अवश्य करें, जिसका उल्लेख उपस्थिति पंजी में अवश्य हो। किसी भी सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होनी चाहिए यह भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सीएमएचओ से यह भी कहा कि जिले के सभी मितानिनो के पास कोविड उपचार से संबंधित सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। कोविड संक्रमित या लक्षण वाले मरीजों को तत्काल दवाई किट उपलब्ध करवना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, एएसपी श्री संजय महादेवा संबंधित एसडीएम जनपद सीईओ एसडीएम भी उपस्थित थे।