कोरोना टीकाकरण – जिले के 188 केंद्रों में किया जा रहा कोविड वैक्सीनेशन,
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से सुरक्षा देगा टीका
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 27 जून, 2021 वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा के लिए एकमात्र उपाय सुरक्षा टीका है। कोरोनावायरस की दूसरी लहर में भी टीका लगवाए लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण के बावजूद किसी प्रकार की गंभीर क्षति नहीं हुई है। सरकार द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जन जागरूकता अभियान के तहत वाल राइटिंग, स्थानीय स्चातर पर मुनादी और लोगों के घर-घर जाकर संपर्क कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्ग निर्देशन में जिले के 188 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है। जिले वासियों में भी कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता दिख रही है। सभी टीकाकरण केंद्रों में लोग इंतजार कर टीका लगवा रहे हैं। आज जिला मुख्यालय के टीकाकरण केंद्र में.वंदना, राजकुमार, दुर्गेश्वरी, संगीता, श्यामसुंदर, वासु, शकुंतला, राजेश, अनुज सहित अनेक हितग्राहियों ने टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि यह टीका लगाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।कोरोना कि संभावित तीसरी लहर का भी सामना करने के लिए सक्षम हो गए हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग जाने से हम सबको कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे। उन्होंने 18 साल से अधिक आयु के लोगों से भी अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका अवश्य लगवाएं। इस टीके में किसी भी प्रकार का शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है। वैज्ञानिकों के परीक्षण उपरांत ही इसे टीकाकरण के लिए प्रमाणित किया गया है।