चेंबर की बैठक में थोक बाजार को शहर से अलग करने की चर्चा पर रणनीति बनाई गई
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायगढ़(हाई टेक न्यूज)05 दिसंबर 2021
चेम्बर ऑफ कामर्स के रायगढ़ जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक साकेत होटल में संपन्न हुई ,जिसमे इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए नगरवासी तथा आस पास के व्यापारियों की सुविधा को देखकर शहर के बाहर थोक बाजार को ले जाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो ने व्यापारियो के हित में अपनी अपनी बात रखी। जिसमें थोक बाजार को शहर से अलग करने को लेकर चर्चा पर विशेष जोर दिया गया। जिसपर सभी पदाधिकारियो सहित सदस्यो ने अपनी सहमती जताई है। शहर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या के कारण व्यापारियो के साथ – साथ आमजन को भी काफी परेसानियो से गुजरना पड़ता हैं। देखा जाए तो बड़े त्यौहारो के सीजन में नगर के मार्केट में काफी भीड़ उमड़ती है। जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। जिससे लोगो को मार्केट में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। तो वहीं थोक व्यापारियो को सामान लोडिंग अनलोडिंग की समस्या आय दिन रहती है। आम जन और थोक व्यापारियो की समस्या को देखते हुए चेंबर ऑफ कामर्स ने थोक बाजार को शहर से अलग करने के विषय में बैठक के दौरान चर्चा हुईं। अयोजित इस बैठक में चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ जिला इकाई अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थोक व्यापारी जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखने को लेकर विशेष चर्चा हुई। जिसमें चेंबर ऑफ कामर्स जिला इकाई अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर , उपाध्यक्ष चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई के संरक्षक गण संजय रतेरिया , संतोष अग्रवाल , गुरमुख दास वलेचा , पुरुषोत्तम अग्रवाल , प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा , प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय बंटी तरलेजा , तरुण अग्रवाल , प्रदेश मंत्री , द्वय नरेंद्र जुनेजा , अमित रतेरिया , ठाकुर महामंत्री मनीष उदासी , कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा , उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह , प्रदीप गोयल , भरत लाल वलेचा , अजय अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल , सचिव प्रमोद अग्रवाल , मुब्ब्सिर हुसैन ,
डोलनारायण , देवांगन , प्रचार सचिव विमल अग्रवाल , मनोहर छाबड़ा , सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे हैं।
उक्ताशय की जानकारी चेंबर के प्रचार सचिव विमल अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में “हाईटेक न्यूज “को दी है ।